होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था को लेकर बैठक
बैठक करते डीएम एसपी
मधुबनी
जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से आगामी होली और शबेबारत पर्व को जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने तथा इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम बैठक कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे। किसी भी प्रकार* के अश्लील अथवा जातिवादी गानों को बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे कार्य में संलिप्त वाद्य यंत्रों को जब्त कर लिया जाए। उन्होंने शराब की अवैध खरीद बिक्री में संलिप्त लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली के दौरान जहरीली शराब के सेवन की आशंका भी रहती है। ऐसे में हर आशंका वाली जगह पर लगातार छापेमारी की जाए। उन्होंने शराब खेप के आवाजाही की जांच के लिए जगह जगह चेक पोस्ट लाइए जाने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि, ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने होली के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को साधने के प्रयास में फसाद पैदा करने की कोशिशों की आशंका भी जताई और ऐसे में जिले के सभी थानों में ऐसे इतिहास वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में उपद्रव संभावित सभी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने उन सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा होली और शबेबरात पर्व को देखते हुए अधिकारियों के अवकाश रद्द करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली एक बड़ा पर्व है और इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीए 3 पर सभी थानों द्वारा सख्ती से कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि धारा 107 के इस्तेमाल के समय पूर्ण सावधानी बरती जाए। वैसे लोग जिनपर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या विधि व्यवस्था को चुनौती देने की आशंका हो, वैसे सभी लोगों पर इस धारा का इस्तेमाल किया जाए। उक्त अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम आपदा सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।