अंदौली पुल का सांसद ने किया उद्घाटन, 2 करोड रुपए की लागत से किया गया है निर्माण
मधुबनी
मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने मधवापुर प्रखंड के अ॑दौली गांव स्थित नवनिर्मित फूल का उद्घाटन बुधवार को किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत फेज तीन में अवारी करहूंआ अंदौली धौंस नदी पर बने एक करोड़ 91 लाख 95 हजार की लागत से निर्मित पूल का उद्घाटन के उद्घाटन के बाद दर्जनों गांव को यातायात की सुविधा बढ़ गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका लाभ सांसद अशोक यादव को मिलेगा क्योंकि स्कूल के बन जाने से आम लोगों को काफी लाभ हुआ है। स्थानीय सांसद डा. अशोक यादव ने फीता काट और सिलापट्ट से पर्दा हटाकर विधिवत उद्घाटन किए। इस पूल का शिलान्यास कई वर्ष पूर्व तत्कालिक सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने किया था। उद्घाटन पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव ने किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूल के बन जाने से एक तरफ जहां दो भागों में बंटे प्रखंड एक हुआ तो वही मधुबनी और सीतामढ़ी जिला को परस्पर जोड़ने में कामयाबी मिली। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।