युवक को हत्या कर नदी किनारे फेंका शव,
घटना की जांच करते डीएसपी
बेनीपट्टी
सहारघाट – हरलाखी एन एच 227 के बीच नहर किनारे सोमवार को सवेरे नदी किनारे एक लाश को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने साहरघाट थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात की। घटनास्थल पर पुलिस को लाश के पॉकेट से पहचान पत्र और मोबाइल मिला, अपना स्थल पर मृतक का मोटरसाइकिल, हेलमेट बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक हरलाखी थाने के पीपरों डिघिया गांव निवासी पुलकित ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र रामसेवक ठाकुर है। मृतक नई का काम करता था और एक शादी प्रोग्राम में गया था। पीड़ित परिवार ने बताया है कि किसी ने हत्या कर नदी किनारे फैक दिय है। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा और इस कांड में शामिल सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि घटनाका अनुसंधान जारी है।