December 23, 2024

साहित्यिक विमर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजित 

0
कार्यक्रम में उपस्थित 
मधुबनी
जिला मुख्यालय स्थित विद्यापति टावर परिसर में सोमवार को साहित्यिक विमर्श संगोष्ठी आयोजित हुई। डा शुभ कुमार वर्णवाल के संयोजन में सोमवार को प्रारम्भ कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों सहित बुद्धिजिवियों ने हिस्सा लिया।अवसर पर हर्ष के साथ डा वर्णवाल ने  सूचित किया कि अंतरराष्‍ट्रीय मैथिल व्‍यवसायिक सम्‍मेलन सत्रह मार्च को मुंबई में आयोजित किया जाना सुनिश्चित है।इस सन्दर्भ में स्थापित साहित्यकार व समाजसेवी संजय झा ने मुम्बई में आयोजित होने वाले वृहत कार्यक्रम की सूचना दिया ।कहा कि इस सम्‍मेलन में भारत  सहित विभिन्‍न देशों के स्थापित विद्वान व मिथिलावासियों में से पन्द्रह देशों सहित भारत के तीन दर्जन शहरों के प्रतिनिधियों की मनोभाव स्वतः स्फूर्त सहभागिता होगी।बताया कि वर्तमान केन्द्रीय सरकार मैथिली भाषा के उत्थान को कृतसंकल्पित है।जिसका उदाहरण सम्यक रूप से चहुंओर प्रस्तुत है।कहा कि कार्यक्रम में मिथिलावासियों द्वारा शुरु किए गए स्‍ट्राट्रअप को देश व विदेशों में बढ़ावा देने हेतु विस्‍तार से चर्चा की जाएगी।प्रांत व देश विदेश के विभिन्न जगहों से उपस्थित अतिथिवक्‍ता द्वारा व्‍यवसायिक सहभागिता त्वरित गति से बढावा देने को विमर्श मंथन की योजना है।आर्थिक उपार्जन व व्यावसायिक व्यवस्थित इन्तजाम को वृहत वर्णन चर्चा होगी।कहा कि नया पीढी को अर्वाचीन व परम्परागत व्यावसायिक स्थिति को  किस प्रकार आगे ले जाया जाय व प्रारूप बनाया जाय।इस विषय पर भी विचार विमर्श किया जाएगा ।लाभान्वित होने वाले इच्छुक प्रतिभासंपन्न लोगों को संस्थान द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता होगी।सत्रह मार्च को मुम्बई में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमन निवासी राकेश झा करेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में अमेरिका से क्रमशः अजय झा, माला झा तथा सतीश झा की सहभागिता सुनिश्चित है।इधर इंग्लैण्ड से शरद झा, दुबई से मनीष झा,जर्मनी से चंद्रप्रकाश झा, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से विभा झा को कार्यक्रम में सिरकत होना बताया है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों के स्वनामधन्य व्यक्तित्व व उद्यमियों में   डॉ सी एम झा, डॉ संत कुमार चौधरी, एसएन चौधरी, सीए आशीष नीरज,  प्रदीप सिन्‍हा, एडवोकेट सुभाष झा, विजय झा, अनिल झा, अजय ठाकुर, शंकर झा, अमित मिश्रा, सीए सुरेश झा, देव चौधरी, प्रभात झा, रमण मिश्रा, राजेश कुमार कंठ, नंदन झा, राजीव झा एवं रवि मंडल की  सहभागिता सुनिश्चित बताया गया।कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती पुष्‍पा संजय झा, मिथिला दर्पण साहित्यिक परिवार द्वारा आयोजित किया जाना है।अवसर पर मैथिली भाषा साहित्य के संरक्षण व संवर्धन की विषयागत विचारों का आदान-प्रदान विद्वतगण करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!