लोकसभा आम चुनाव को लेकर थाना अध्यक्षों के साथ किया बैठक
बैठक करते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर अनुमंडल स्थित डीएसपी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ एसडीपीओ दिवेश के नेतृत्व में एक विशेष बैठक आहूत की गई।बैठक में डीएसपी दिवेश ने क्षेत्र के अधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।ताकि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई परिसानी नहीं हो और लोग भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है इसीलिए सभी थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में दिन और रात कश्ती करें और सामाजिक तत्वों पर कारी नजर रखें जिससे समाज में किसी भी प्रकार का कोई और समानता उत्पन्न नहीं हो। सीडीपीओ दिवेश ने बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने के बाद पहली बैठक किया। बैठक में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर शराब माफियाओं पर शक्ति से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन करें।मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गौतम कुमार, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि व रीडर रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।