बेनीपट्टी डीएसपी ने पदभार संभाला
बेनीपट्टी एसडीपीओ
बेनीपट्टी
रविवार को नए बेनीपंट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।इसके पूर्व उन्होंने सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर अपना योगदान लिया।इस मौके पर पुलिस विभाग से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया साथ ही उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया।पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में आगामी लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर क्राइम पर भी अंकुश लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश को पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी पर शक्ति से करवाई की जाएगी। भारतनेपाल सीमा पर विशेष चौकसी रखी जाएगी।