राष्ट्रीय लोक अदालत में दो सौ से अधिक मामलों का हुआ निष्पादन, तकरीबन 45.5 लाख रूपये की हुई वसूली
शिविर में उपस्थित अधिकारी
बेनीपट्टी
व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी के परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के सदस्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेश पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एसीजेएम मनीष कुमार की अध्यक्षता व एसडीजेएम सह समिति के सचिव रंजीत कुमार सोनू के निगरानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।जिसमें दो पीठों का गठन कर न्यायाधीशों की अध्यक्षता में सुनवाई कर मामले का निष्पादन किया गया।पहले पीठ में एसीजेएम मनीष कुमार व अधिवक्ता सदस्य आदित्य कुमार ठाकुर व दूसरी पीठ में एसडीजेएम रंजीत कुमार सोनू व अधिवक्ता सदस्य चन्द्र कुमार चौधरी शामिल हुए।जिसमें 45 लाख 5 हजार 677 रुपये की राजस्व वसूल की गयी।निष्पादित किये जानेवाले मामलों में बैंक से संबंधित कुल 1470 मामले लिये गये थे, जिसमें 200 मामले का निष्पादन कर 36 लाख 10 हजार 825 रुपये, बीसीएनल के 173 मामलों में 10 मामले का निष्पादन कर 11 हजार रुपये, बिजली के 47 मामले का निष्पादन कर 4 लाख 26 हजार 926 और कोर्ट केस के 199 सुलहनिय आपराधिक मामलों में 86 मामलों का निष्पादन किया गया।जिसमे 4 लाख 41 हजार रुपये 926 रुपये वसूल किये गये. इस तरह सभी प्रकार के कुल 296 मामलों का निष्पादन कर कुल 45 लाख 5 हजार 677 रुपये वसूल किये गये. वहीं एसीजेएम व एसडीजेएम ने चल रहे लोक अदालत की कार्यवाही का जायजा लिया और निबटारे पर संतोष व्यक्त किया।बता दें कि इस लोक अदालत में सम्बंधित प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि सहित कई लोग शामिल हुए।मौके पर विधिक सेवा समिति के मो. सलमान व अधिवक्ता संघ के सचिव इश्वरचंद झा भी उपस्थित थे।