भारतीय लोकतंत्र को समाप्त करने की बहुत बड़ी साजिश :-पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा
बैठक करते भाकपा कार्यकर्ताओं
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी के बरिष्टम साथी शोएब अंसारी की अध्यक्षता में उत्सव गार्डन गंगा सागर पोखर,मधुबनी में किया । बैठक में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ,पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि देश के ऊपर संवैधानिक एवं सांप्रदायिक खतरा विराट रूप ले चुका है । केंद्र की सत्ता पर बैठे बीजेपी आर एस एस के लोग पूंजीवादी ताकतों को मज़बूत करने में लगे हुए है । मंहगाई,बेरोजगारी के साथ साथ सामाजिक असंतोष में बेतहाशा वृद्धि हो रही है । किसानों को कमज़ोर करने की तमाम कोशिशें की जा रही है । आंदोलन करने एवं सरकार के विरोध में आवाज उठाने वालों को फर्जी मुकदमा में जेल के अंदर डाला जा रहा है । भारतीय लोकतंत्र को समाप्त करने की बहुत बड़ी साजिश केंद्र सरकार कर रही है । चुनाव , आयोग ,वित्तीय संस्थान , विभिन्न जांच एजेंसी सहित देश के सर्वोच्च न्यापालिका सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सत्ता के मुताबिक प्रभावित किया जा रहा है । देश में अवस्थित सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है ।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा केंद्र की सरकार देश के विभिन्न राज्यों में जहां गैर बीजेपी गठबंधन की सरकार है, को धनबल एवं जांच एजेंसी के उपयोग कर उसे कमजोर करने एवं तोड़ मरोड़ कर सत्ता में प्रवेश करने का का काम बीजेपी कर रही है ।सीपीआई आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन क्षेत्र मधुबनी ,बेगूसराय एवं बांका संसदीय क्षेत्र को चिन्हित करते हुए तैयारी प्रारंभ कर चुकी है । उन्होंने कहा मधुबनी सीपीआई का परंपरागत क्षेत्र है । 5 बार भोगेंद्र झा एवं एक बार चतुराणन मिश्र कुल 6 बार सीपीआई मधुबनी से सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी है ।जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी सीपीआई का सांगठनिक क्षमता सभी दलों से मजबूत है । गांव गांव में पार्टी का कार्यकर्ता समर्थक अभी भी चुनावी मैदान में जाने के लिए तैयार है । बैठक में विभिन्न वक्ताओं , एवं शाखाओं से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक स्वर में यह मांग किया गया की मधुबनी लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से सीपीआई को चुनाव लड़ेंने का निर्णय लिया जाय। बैठक को दरभंगा जिला मंत्री नारायण जी झा , सहायक जिला मंत्री एवं राज्य परिषद सदस्य सुधीर साहू , राज्य परिषद सदस्य रामनरेश राय , कृपानंद आजाद , लक्ष्मण चौधरी ,राकेश कुमार पांडेय, सूर्यनारायण महतो , किरनेश कुमार , जिला सचिवमंडल सदस्य अरविंद प्रसाद , मनोज मिश्र , जामुन पासवान , बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, हरलाखी अंचल मंत्री बिल्टू प्रसाद महतो , जिला कार्यकारिणी सदस्य अशेश्वर यादव ,राजेश कुमार पांडेय , सहीत कर दोनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।