December 23, 2024

मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एम्बेस्डर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर मिथिला वासियों में हर्ष का माहौल,

0
मिथिला का गौरव मैथिली ठाकुर, बेनीपट्टी उड़ेन गांव की बेटी ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित होते मैथिली ठाकुर
मधुबनी
मोहन झां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को दिल्ली में ,,कल्चरल एम्बेस्डर ऑफ द ईयर’ अवार्ड ,,से सम्मानित कर मिथिला वासियों का मान सम्मान बढ़ा दिया है। पूरे विश्व में मिथिला धार्मिक ग्रंथो, संस्कृतिक कलाओं, में अपना पहचान प्राचीन काल से स्थापित कर चुका है। वर्तमान में मिथिला की बेटी 23 वर्षीय मैथिली ठाकुर कम समय में अपना नाम विश्व स्तर पर स्थापित कर ली है। जिससे मिथिला मैं हर्ष का महौल बना हुआ है। हर गांव चौक चौराहे और ग्रामीण दरवाजे पर मैथिली ठाकुर की चर्चा जोर-जोर से हो रही है।मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाने के उड़ेन गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। मैथिली ठाकुर के दादा शोभा ठाकुर ग्रामीण वातावरण में रामायण, सुंदरकांड, अष्टयाम और भजन कीर्तन करते रहे हैं। मैथिली ठाकुर को दादा ने 7 वर्ष की उम्र से ही उन्हें संगीत की शिक्षा देते रहे हैं। मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने बताया की मैथिली ,इंडियन आइडल जूनियर, के ऑडिशन में भाग लिया था । लेकिन उसमें उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। लेकिन मैथिली ने कभी हार नहीं मानी। इसके बाद और अधिक मेहनत करना शुरू कर दी। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। मैथिली ठाकुर का परिवार एक साधारण परिवार है। उनके दादा ने पारंपरिक लोकगीत का अभ्यास मैथिली को कराया था। उनके दादा ग्रामीण क्षेत्रों में भजन कीर्तन सुंदरकांड एवं अष्टयाम कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। मैथिली ठाकुर को उनके दादा ने 7 वर्ष के उम्र से ही लोकगीतों को सिखाया था। मैथिली ठाकुर वर्तमान समय में दिल्ली में रहती है और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है।मैथिली ठाकुर को आज विश्वस्तर पर पहचान है।आज के दौर में मैथिली ठाकुर का नाम हर किसी के जुबान पर है चाहे वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या  विश्व के कई देशों के महारथी सभी मैथिली ठाकुर को जानते हैं। बिहार की बेटी के नाम से मशहूर मैथिली ठाकुर ने सात साल की उम्र से ही शुरू किया था सफर । यह सफर गायिका मैथिली के लिए काफी शानदार रहा मैथिली ठाकुर एक भारतीय लोक गायिका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के पहले नेशनल क्रिएट टीचर अवार्ड प्रदान कर सम्मान किया है। इसी कड़ी में बिहार की बेटी के नाम से मशहूर मैथिली ठाकुर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएट्स अवार्ड दिया है जानकारी के मुताबिक यह अवार्ड नवाचार और रचनात्मक के लिए प्रदान किया गया है अवार्ड यह ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज को एक नई दिशा दिखाई और लोगों के जीवन को आसान बनाने का प्रयास किया है। सरकार का प्रयास लोगों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि उनकी प्रतिभा का लाभ समाज के लोगों को मिल सके रचनात्मक कृतियों से देश समाज विकास के पथ पर और तेजस के साथ अग्रसर हो सकेगा विकास। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश के पूर्व मत्री राज्यसभा सदस्य संजय झा, भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी झा, बेनीपट्टी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर ठाकुर, बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, ने हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!