विदाई समारोह आयोजित कर डीएसपी नेहां को की गई विदाई
कार्यक्रम में एसडीएम और अन्य
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के निवर्तमान डीएसपी नेहा कुमारी का तबादला बलिया डीएसपी के रूप में हुआ है।जिसको लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी थाना के पुलिस कर्मियों ने बेनीपट्टी थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर निवर्तमान डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जो किसी भी नौकरी में लगा रहता है।इस विदाई समारोह के मौके पर एसडीएम मनीषा ने अपने संबोधन के दरमियान बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर नेहा कुमारी ने अपने बेनीपट्टी के इस कार्यकाल में जिस मानवीय ढंग से विधी व्यवस्था को बनाये रखा है उसकी मैं सराहना करती हूं साथ ही इनके नये पदस्थापन की अग्रिम शुभकामनाएं भी देती हूँ इन्होंने हर संवेदनशील जगहों को काफी गंभीरता और सजगता से निभाते हुए लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने का काम किया है। जिसके लिये इन्हें बेनीपट्टी की अवाम हमेशा याद रखेगी।इस विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार,अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि, खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया भारती,साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार,रीडर रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधी भी उपस्थित थे।