महाशिवरात्रि को लेकर शिवमंदिरों में हजारों शिव भक्तों ने चढ़ाए जल, हर हर महादेव से गूंजता रहा मंदिर परिसर
मधुबनी
महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवामंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा को जल चढ़ानेके लिए सुबहसे ही मंदिर परिसरों में शिव भक्तों की भीड़ लगने लगी। मंदिर परिसर में हर हर महादेव के गंज से भक्ति माहौल बना रहा। जिले के सबसे प्राचीन शिवामंदिर के रूप में विख्यात राहीका थाने के कपिलेश्वर स्थित मिनी देवघरके रूप में जान वाले कपिल मुनिद्वारा स्थापित शिवलिंग को दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए सुबह से शिव भक्तों की भीड़ लगने लगी। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इसी तरह पंडोल प्रखंड स्थित उगना महादेव मंदिर परिसर में हजारों शव भक्त पहुंच कर बाबा का दर्शन किया एवं जल अभिषेक की। बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांवस्थित गाडेश्वर स्थान में शिव भक्तों ने बाबा का दर्शन किया एवं जल अभिषेक किया। वही ब्रह्मपुर गांवस्थित हरिहर स्थान मैं शद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। महाशिवरात्रि को लेकर जिले में जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक शिव मंदिरों के परिसर में पुलिस वल तैनात किए गए थे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में महाशिवरात्रि शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।