मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था करे:-डीएम
आदर्श आचार संहिता को पूरी सख्तिके साथ लागू करना सुनिश्चित करें:-डीएम
बैठक करते डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने हेतु बुधवार को सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया। स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बनाए गए स्वीप प्लान एवं कैलेंडर को इंप्लीमेंट करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक वोटर विशेष कर युवा एवं महिला मतदाता जागरुक होकर मतदान के दिन अपना मत देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें*। *जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है।उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य वृहत स्तर पर एवं तेजी से किया जाए।आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रेस नोट जारी होने के साथ ही सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर ले। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आदर्श अचार संहिता कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग ,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग आदि सभी कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व का गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रेक्षक कोषांग चंदन कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सहित कई वरीय पदाधिकारी,सभी नोडल पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।