December 23, 2024

20 मार्च 24 को सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का होगा भव्य आयोजन 

0
 बैठक करते संस्था के लोग
बेनीपट्टी
 बेनीपट्टी के बाबा विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर परिसर में ऐतिहासिक सामूहिक यज्ञोपवित ( उपनयन ) यज्ञ का भव्य आयोजन करने को लेकर सोमवार को जीवानंद झा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था (समिति) के द्वारा 20 मार्च 2024 को यज्ञोपवित संस्कार का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है, जो आगे भी अनवरत चलता रहेगा । विद्यापति यज्ञोपवित संस्कार संस्था (समिति) के द्वारा मिथिला के हृदयस्थली पावन भूमि बेनीपट्टी नगर पंचायत के ऐतिहासिक स्थल विश्व प्रसिद्ध उच्चैठ माँ भगवती व महाकवि विद्यापति के पावन भूमि पर ऐतिहासिक सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का नि:शुल्क भव्य आयोजन किया जा रहा है, यह बड़ी गौरव की बात है।  इससे पूरे बेनीपट्टी क्षेत्र सहित पुरे मिथिलांचल वासियों में हर्ष का माहौल है । संस्था ( समिति ) का यह पहल उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो आर्थिक समस्याओं से या फिर समय के अभाव के कारण बच्चों का समय पर उपनयन संस्कार नहीं करा पाते हैं । सामूहिक यज्ञोपवित ( उपनयन ) संस्कार का आयोजन होने से लोगों की फिजूल की खर्च पर भी लगाम लगेगा और आनेवाले पीढ़ियों  के लिए  वरदान साबित होगा । इस पुनीत कार्य के सफलता के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार कर सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के लिए बरुआ का पहचान व चयन के लिए कार्यक्रम शुरु कर दिया गया है । लोगों से सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील भी की गई है। बरुआ के परिवारों के लिए एक आवश्यक सूचना है कि बरुआ का नि:शुल्क  रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!