December 23, 2024

सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक आयोजित,कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर  हुई चर्चा

0
बैठक करते अधिकारी
जयनगर
 जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर परिसर  में उप महानिरीक्षक दीपक कुमार भारतीय पुलिस सेवा क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के अध्यक्षता में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट द्वितीय कमान अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा किया गया । जिसमें सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों और गोला-बारूद और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, धार्मिक कट्टरवाद, जाली भारतीय नोटो की तस्करी, मानव तस्करी, भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण, सक्रिय वामपंथी उग्रवादी/माओवादी गतिविधियों और रोकथाम पर व्यापक चर्चा हुई। इस अवसर पर दीपक कुमार,डी॰आई॰जी॰(आई॰पी॰एस), क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल  मुजफ्फरपुर, खोजा राम द्वितीय कमान अधिकारी सेक्टर मुजफ्फरपुर,वीरेंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर,विप्लव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर, मनिषा कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी,नेहा कुमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी, अशोक कुमार सीमा शुल्क अधीक्षक पिपरौंन, सीमा शुल्क अधीक्षक जयनगर, इंटेलीजेंस ब्यूरो जयनगर पृष्कर मेश्राम, उत्पाद अधीक्षक मधुबनी,जी सी पांडेय कमांडेंट 20 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सीतामढ़ी, 48 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, आशीष पांडेय कमांडेंट 51वीं बटालियन सीतामढ़ी और प्रफुल कुमार कमांडेंट 71वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी एवं सहयोगी एजेंसियों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रक मुख्यालय के डी आइ जी  दीपक कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के साथ हमारे मित्रतापूर्ण संबंध हैं।  इस संबंध को बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक करना जरूरी है और बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल ने इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी है, जिसमें सहयोगी एजेंसियों की भूमिका और योगदान सराहनीय है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!