December 23, 2024

मिथिला के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं:- संजय झा

0
जदयू के वरिष्ठ नेता मिथिला पेंटिंग देते राज्यसभा सदस्य संजय झा को
मधुबनी
मोहन झां
जदयू के पूर्व मंत्री नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य संजय झा को जिला जदयू कार्यालय में रविवार को जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। हजारों कार्यकर्ताओं के बीच राज्यसभा सदस्य संजय झा जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे। जदयू जिला के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय चंद्रा कंपलेक्स सभागार में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य पूर्व मंत्री संजय झा का नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह किया गया।
राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने के उपरांत पहली बार मधुबनी पहुंचने पर चंद्रा कॉम्प्लेक्स, मधुबनी में आयोजित ‘नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह’ में झंझारपुर के  सांसद  रामप्रीत मंडल, जदयू के मधुबनी जिलाध्यक्ष  सत्येंद्र कामत, दरभंगा जिलाध्यक्ष  गोपाल मंडल, राज्य सरकार के पूर्व मंत्री  लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधानपार्षद  विनोद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भारती मेहता, जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत झा, प्रवीण मंडल, जदयू नेता  कुंवर जी झा, डॉ अमरनाथ झा, सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं ने संजय झा को  फूल मालाओं एवं मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग ,डोपटा देकर सम्मान किया। अभिनंदन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास काफी तेजी से हो रहा है। वर्तमान में एनडीए के साथ बिहार का विकास काफी प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिथिला का विकास के साथ बिहार का विकास कम दिनों में काफी प्रगति की है। सांसद संजय झा ने कहा की मिथिला में दरभंगा एयरपोर्ट, का निर्माण मिथिला वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसी तरह सिमरिया में जो विकास हो रहा है वह पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक कार्य है। सिमरिया में 30 मई 23 को कार्य प्रारंभ हुआ और 9 महीने में आधा से अधिक कार्य संपन्न हुआ है। जून माह तक कार्य संपन्न हो जाएगा। कम दिनों में ऐतिहासिक कार्य होगा। श्री झा ने कहा कि इसी तरह गया में पिंडदान करने वाले नदी में गंगाजल पहुंचकर देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इसके अलावा कुशीनगर परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करना भी देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। सांसद श्री झा ने कहा कि मिथिला में रोजगार बढ़ाने के लिए झंझारपुर में जिस तरह मिथिला हाट का निर्माण किया गया है। जहां हजरों लोगों की रोजगार बढ़ी है।
और एक दार्शनिक स्थल भी बन चुका है जहां लोग देश-विदेश के देखने पहुंच रहे हैं। इसी तरह सिमरिया और गया में रोजगार का साधन बढा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास ऐतिहासिक बनता जा रहा है। उन्होंने आने वाला लोकसभा चुनाव में एनडीए की 40 के 40 सीटों पर विजयी होने का दावा किया है। संजय झा ने मुख्य रूप से कहा कि मिथिला में एक इंटरनेशनल स्टेडियम लाने का प्रयास  किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिला में अभी बहुत सारे काम को धरातल पर उतरने की जरूरत है जिससे मिथिला के जनता को आर्थिक रूप से मजबूती मिले साथ ही बिहार के विकास के लिए संसद में अपनी बातों को बुलंद करूंगा और बिहार को विकास की और और अग्रसर करने का प्रयास करूंगा
धार्मिक स्थलों के बारे में उन्होंने कहा की धार्मिक स्थल सौंदर्यकरण से व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी और रोजगार भी उत्पन्न होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत जी ने की एवं संचालन अहमद हुसैन साहब ने किया ।संजय झा को मिथिला प्रतीक के रूप में मखाना का माला और मिथिला पेंटिंग पाग डोप्टा से कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत जी ने कहा कि मिथिला को  विकास के मुख्य धारा में लाने का काम संजय झा ने किया मिथिला हॉट इसका जीता जाता उदाहरण है अभिनंदन समारोह को वरिष्ठ जदयू नेताओं ने संबोधन में कहा कि संजय झा के द्वारा किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है मधुबनी के विकास पर उन्होंने कहा कि मधुबनी के पूर्वी भाग में नहर का जो कार्य किया गया है
उसे किसानों को काफी लाभ पहुंच रही है और सड़कों के निर्माण से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। बक्तोंओ। ने कहा कि नीतीश कुमार के देखरेख में सांसद संजय झा के द्वारा जो विकास कार्ड किया गया है वह ऐतिहासिक है।  कार्यक्रम में संजीव झा मुन्ना, बचनू मंडल, सरिता देवी, सोनी कमारी, विक्रमशिला दवी ,शिष्ठ मंडल, श्रीमती सीमा मंडल,  सत्यनारायण यादव, जनाब अब्दुल कयूम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता  एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!