सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथन एसडीएम ने किया आवश्यक बैठक
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के टीपीसी भवन में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की महत्वपूर्ण तैयारी को लेकर 32 बेनीपट्टी विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प,बिजली, शेड आदि को स्वंय सत्यापित कर रिपोर्ट की मांग की। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने आबंटित मतदान केन्द्रों के भवन की जाँच,भवन की स्थिति आगामी लोक सभा आम चुनाव में आने वाले मतदान कर्मियों हेतु मतदान केंद्रों पर समुचित को देखते हुए रिपोर्ट करने का आदेश, वोटर टर्न आउट के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने आदि को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया इससे संबंधित क्रियाकलाप स्वीप कार्यक्रम चलाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बेनीपट्टी अमित कुमार, बीपीआरओ मधुकर कुमार, अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।