December 23, 2024

8,93,500/- नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
 गिरफ्तार अभियुक्त 
 जयनगर
जिले के जयनगर में इंडो नेपाल सीमा पर एस एस बी के जवानों ने शनिवार को नेपाली 8,93,500/-नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामला देवधा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल की वाही सीमा चौकी उसराही का है। सशस्त्र सीमा बल के वही सीमा चौकी उसराही के चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे नेपाली  मुद्रा-8,93,500/- मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट चंद्रशेखर  ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि कमला समवाय के अंतर्गत वाही सीमा चौंकी उसराही के रास्ते नेपाली मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है। बी ओ पी उसराही प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजोबा मतई एवं 5 जवानों ने चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी। जिसमें उसके बैग से 8,93,500/-नेपाली मुद्रा प्राप्त हुए। तस्कर की पहचान अब्दुल बारीक  उम्र -16 वर्ष  पुत्र मोहम्मद मुख्तार डफली , गाँव , डाकघर थाना-देवधा, जिला- मधुबनी है । उन्होंने बताया कि पैसों की गिनती की गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया आरोपी के पास से प्राप्त मुद्रा से सम्बंधित कोई लीगल कागजात नहीं था। इसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने तस्कर को नेपाली  मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया। नेपाली मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है। अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!