दो मार्च से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनानेगा
बैठक करते डीएम
मधुबनी
ज़िला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी दो मार्च से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में समन्वय बैठक आयोजित की गयी। समन्वय बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी ज़िला अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कुल 3888170 लाभार्थियों को इन दोनों योजनाओं से आच्छादित करने के लिए सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निदेश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र पर विशेष अभियान का आयोजन करने हेतु नजदीकी वसुधा केंद्र के ऑपरेटर को वहाँ टैग करें जो सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनायेंगे ।उक्त को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ।आवश्यकतानुसार जीविका के मास्टर ट्रेनर को एवं अन्य ऑपरेटर को प्रशिक्षण देने हेतु ज़िला क्रियान्वयन इकाई ,आयुष्मान भारत , मधुबनी के ज़िला आईटी प्रबंधक को दिया गया ।आज के समन्वय बैठक में ज़िला स्तर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी , ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी मधुबनी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी ,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक, ज़िला स्वास्थ्य समिति मधुबनी, ज़िला कार्यक्रम समन्वयन, ज़िला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत मधुबनी, ज़िला परियोजना प्रबंधक जीविका, ज़िला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत एवं सीएससी के ज़िला प्रबंधक तथा प्रखंड स्तर पर के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, भी उपस्थित थे।