संवेदक द्वारा कार्य के एवज में भुकतान नहीं किये जाने के विरोध में किया गया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते
बेनीपट्टी
एफडीआर योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत संवेदक रामबाबू यादव द्वारा किये गये कार्य के एवज में राशि का भुगतान विभागीय मिलीभगत से किसी अन्य संवेदक को कर दिये जाने के विरोध में संवेदक रामबाबू यादव के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार को अनुमंडल के अम्बेडकर चौराहे से लेकर ग्रामीण कार्य विभाग कार्ड प्रमंडल बेनीपट्टी कार्यालय तक विभागीय पदाधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोधपूर्ण प्रदर्शन किया।इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए संवेदक श्री यादव ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2020-21में एफडीआर योजना के अंतर्गत जो हमने काम किया था बंगरा से तरैया,डिकेबीएम से अकहा,T01 से पहिपुरा तक कि प्राक्कलित राशि 19लाख 23 हजार रुपये का भुगतान हमे नहीं किया गया। जिसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उक्त योजना में 40 प्रतिशत कमीशन हमसे मंगा गया था जो हमने देने से इनकार कर दिया जिसके चलते उक्त राशि का भुगतान विभागीय मिली भगत से अन्य संवेदक को कर दिया गया। जबकि काम के एवज में राशि का भुगतान हमारे खाते पर किया जाना था।उन्होंने यह भी कहा कि इस बाबत हमारे द्वारा लगातार कार्यालय का चक्कर लगवाते हुए संबंधित पदाधिकारियों द्वारा तरह तरह का बात बतनगर बनाया जा रहा है जिसके कारण आज हमें सड़क पर उतरने की नोबत आन पड़ी है अगर हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं कि गई तो अब आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।