नॉलेज फर्स्ट कॉमर्स एकेडमी द्वारा आयोजित कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा के संयुक्त विजेता बने प्रियंका झा एवं ऋषितोश झा
कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा के बाद विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते संस्थान के शिक्षक
मधुबनी
कॉमर्स विषयों की जिले की अग्रणी कोचिंग संस्था नॉलेज फर्स्ट कॉमर्स एकेडमी के जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ। आई कॉम के अपीयरिंग छात्रों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में जिले के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद अंकों की गणना में जिले के भवानीपुर जमसम निवासी विनोद कुमार झा की पुत्री प्रियंका झा एवं डुमरा धगजरी निवासी प्रमोद झा के पुत्र ऋषितोष झा को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया। जिन्हें 2,500 रुपए प्रति की दर से नगद पुरस्कार दिया गया।
वहीं धगजरी निवासी दिलीप राय के पुत्र अंकित रंजन को द्वितीय विजेता बने। जिन्हें 1500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। जबकि कनैल गांव के हरिशंकर शर्मा की पुत्री सुपिता कुमारी को तृतीय एवं बलिया गांव के कैलाश कुमार झा को चतुर्थ विजेता घोषित किया गया। जिन्हें 1100 रुपए प्रति की दर से नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद संस्थान के निदेशक सीएस सुजीत झा ने बताया कि इस ओलंपियाड का मकसद जिले के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है।
जिले के जो छात्र आगे चलकर कॉमर्स विषय के प्रोफेशनल कोर्स यथा सीए, सीएस या सीएमए की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें अब दूर शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित नॉलेज फर्स्ट कॉमर्स एकेडमी में ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां विशेषज्ञ एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कॉमर्स के एकेडमिक कोर्स के अलावा सीए, सीएस, सीएमए आदि प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी आधुनिक तरीके से कराई जाती है। जिसके परिणामस्वरूप लगातार इन परीक्षाओं में इस संस्था के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया है। मौके पर शिक्षक विनीत झा, सीए दुर्गेश मिश्रा, नीरज कुमार निखिल सहित जिले के विभिन्न संस्थानों से पहुंचे कॉमर्स गुरु एवं बच्चे मौजूद थे।