December 23, 2024

जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव को मधुबनी में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,

0
यात्रा के दरमियान तेजस्वी यादव
मधुबनी
मोहन झां 
जन विश्वास यात्रा के क्रम में रविवार के बीते देर शाम तेजस्वी यादव मधुबनी पहुंचे। उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने जो भरोसा और प्यार राजद पर जताया था, उसके आभारी हूं। हम आपका विश्वास लेने आये हैं । उन्होंने कहा कि आज से यह लड़ाई छिड़ गई है। हम आपकी लड़ाई लड़ने आये हैं। तेजस्वी यादव आपके लिए मर मिटने को तैयार रहेगा। हमें नया बिहार बनाना है। तेजस्वी ने नीतीश को पुराने ख्यालात का बताया और कहा कि उनका अब कोई विजन नहीं है और न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है, बस इधर उधर करना ही काम है। तेजस्वी ने कहा कि हमने जो रोजगार और नौकरी की लकीर खींची है। अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो, अब वो नौकरी की बात करेगी। हमने जो वादा किया था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो 10 लाख नौकरियां देंगे हमने उपमुख्यमंत्री रहते हुए 05 लाख नौकरियां दी है। अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो कितनी नौकरियां देंगे, आप समझ सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में आप लोग हमारा हाथ मजबूत कीजिएगा, इससे तेजी से बिहार का विकास होगा। बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने सभी से 03 मार्च को पटना पहुंचने का आग्रह किया। जन विश्वास यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  प्रसाद यादव दरभंगा से एनएच 57 के रास्ते मधुबनी जिले के सकरी बीते देर शाम पहुंचे जहां राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, सीताराम यादव, रामावतार पासवान, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा,डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, भाकपा माले के जिला सचिव धुर्वनारायण कर्ण, सीपीआई के मिथिलेश झा, माकपा के मनोज यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला सचिव अनिल कुमार सिंह, रामकुमार यादव,रामबहादुर यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, मिंटू सहजादा,रहिका कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हानंद यादव, मेराज आलम, रुदल यादव,महेश प्रसाद मंडल,प्रदीप प्रभाकर, फुलहसन अंसारी, श्रीनारायण महतो,ने स्वागत के साथ सकरी से मधुबनी के लिए आगवानी किया। सकरी से मधुबनी आने के क्रम में पंडौल में युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, पवन यादव प्रखंड अध्यक्ष जीबछ यादव सहित राजद के सकड़ो कार्यकर्ताओ ने बैंड – बाजे तथा ढोल नगाड़ो से अपने नेता का भव्य स्वागत किया। वही मधुबनी मेडिकल कॉलेज के पास सहुआ में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार आलोक संजीव कुमार यादव, श्रवन यादव, के द्वारा अपने नेता के स्वागत में ढोल नगाड़े एवं जेसीबी से फुल बरसाया गया। मधुबनी परिसदन के पास जिला राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव,महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सह वरिष्ठ राजद नेत्री वीना देवी, आसिफ अहमद, अमरेंद्र कुमार चौरसिया, सहित राजद के सकड़ों नेता और कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव, उमेश यादव, युवा के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया, ओमप्रकाश यादव, महेश प्रसाद मंडल, बीर बहादुर राय, राजेश कुमार सिंह, चंद्र किशोर मंडल, रामचंद्र साह, जय जयराम यादव, जीबच यादव, गुलजार अहमद, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल हई शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संभू प्रसाद यादव, संजय कुमार यादव,  रुदल यादव, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर मंडल, गंगा प्रसाद चौधरी, जयजय राम यादव, जीबछ यादव, रामचंद्र साह, देवेंद्र यादव, गुलजार अहमद, जक्कि अहमद पम्मू ,अरुण यादव, रामविलास यादव, राजेश कुमार पासवान, प्रदीप कुमार यादव, श्याम यादव, शिवचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह विजय कुमार झा, संजीव कुमार यादव, अजीतनाथ यादव, संजय चौधरी, विजय कुमार पासवान, मनोज  कुमार सिंह, विमल कुमार मंडल,मो. कामिल, गणेश यादव श्रवन यादव, अमित यादव,सचिन, चौधरी, के अलावा काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!