रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर दरभंगा मे सम्मानित हुए विक्की मंडल
सम्मानित होते
मधुबनी
अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर दरभंगा सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दरभंगा के पोलो मैदान में आयोजित दरभंगा महोत्सव कार्यक्रम में महोत्सव के अध्य्क्ष सी एस झा और संयोजक अभिषेक झा द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लड मैन नाम से विख्यात मुकेश हिसारिया ,अतिथि सदर एसडीओ बिकाश कुमार, एडीएम अनिल कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक झा बताया विक्की मंडल के टीम द्वारा शिक्षा,रक्तदान और अन्य सामाजिक क्षेत्र में किये गए कार्य अनुकरणीय है ,जिसे देखते हुए इन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया । विक्की ने कहा यह सम्मान संस्था के सभी सदस्यों एवं रक्तवीरों के मेहनत और निःस्वार्थ भाव से किये गए कार्यों का प्रतिफल है। जो सभी सदस्यों और रक्तवीरों को समर्पित है।
ReplyForward
|