December 23, 2024

भाजपा नेता डा भीम सिंह व धर्मशीला गुप्ता को राज्य सभा भेजने से पिछड़ा वर्ग गदगद:-पिछड़ा वर्ग 

0
कार्यक्रम में सम्मानित होते 
मधुबनी, 
भाजपा नेता डा भीम सिंह व धर्मशीला गुप्ता को राज्य सभा भेजने से पिछड़ा वर्ग गदगद आनंदित हैं।बताया कि पिछड़ी जातियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भरपूर संरक्षण- संवर्धन का साक्ष्य बिहार में राज्य सभा सांसद का चयन है।बिहार से वर्तमान में भाजपा के दोनो राज्य सभा सदस्य का चयन से लोग गदगद आनंदित गौरवान्वित हैं।जिला के पंडौल प्रखंड के सरिसब पाही में शनिवार को साधुवाद- उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुई। समाजसेवी राम बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न उत्सव बैठक में केन्द्रीय संगठन व भाजपा शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।भाजपा के शहरजमीनी व्यक्तित्व भीम सिंह व धर्मशीला गुप्ता को राज्य सभा भेजने की निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद कहा।पूर्व मुखिया राम बहादुर ने कहा कि राज्य सभा में भीम सिंह की उपस्थिति आमजनों के समस्याओं व मांग- समर्थन को सदन में उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे।मिथिलांचल परिक्षेत्र में भीम सिंह का शुरू से पैठ रहा है।खासकर अयाची डीह के उत्थान में भीम सिंह  का शुरू से सहयोग रहा।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर भीम सिंह जी को बीजेपी द्वारा राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अति पिछड़ा समाज में खुशियों की लहर दौड़ गई है।डॉक्टर भीम सिंह जी को राज्य सभा उम्मीदवार बनाए जाने पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष श्री राम बहादुर चौधरी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा की देश के ऊपरी सदन में अति पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे भीम सिंह जी।वहीं जेडीयू के जिला महासचिव रबिंद्र कुमार चौधरी ने कहा की डॉक्टर भीम सिंह जी अति पिछड़ा वर्ग में सबसे अनुभवी नेता हैं।उन्होंने वर्ष 2019 में अपना प्रतिवेदन समर्पित करते हुवे रोहिणी आयोग को सुनवाई कर जल्द अपनी रिपोर्ट पिछड़ा वर्ग आयोग को समर्पित करने का अनुरोध किया था तथा तत्कालीन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री भगवान लाल सहनी जी से भी अनुरोध किया था की पिछड़े वर्ग के लोगों को तीन भागों में वर्गीकृत कर उचित अधिकार दिलाने का कष्ट किया जाय,जिससे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी सरकारी सेवा में उचित भागेदारी मिल सकेगा।भीम सिंह जी को बधाई देते हुवे पूर्व प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार चौधरी ने कहा देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी डॉक्टर भीम सिंह जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार के 36% लोगों का सम्मान करेंगे।36% आबादी का केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई मंत्री नही है ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।भीम सिंह जी को बधाई देने वालों में अरविंद कुमार चौधरी,दिनेश दिवाकर,मानस मयंक और शेखर सुमन शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!