एस एस बी ने मानव तस्करों के चंगुल से नेपाली लड़कियों को कराया मुक्त
एसएसबी के कब्जे में लडकी
जयनगर
जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार उप कमांडेंट प्रचालन विवेक ओझा के द्वारा गठित टीम के नेतृत्व कर रहे कमला संवाय के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र कुमार के अगुआई में एक विशेष गश्ती दल के सहयोग से उप-निरीक्षक स्वाती त्यागी एवं अन्य जवानों के साथ कार्रवाई उस समय किया जब भारत-नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या 270/15 से 1.7 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय रेलवे स्टेशन जयनगर में 01 महिला मानव तस्कर को दो नाबालिक नेपाली लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए महिला मानव तस्कर का विवरण माला देवी पुत्री सीता राम पासवान, उम्र -19 वर्ष, पता- ग्राम-मुरेठ जिला-मधुबनी, पीड़ित नाबालिक नेपाली लड़कियों का विवरण चंदा कुमारी पुत्री सिंघेश्वर दास, उम्र-16 वर्ष, पता-ग्राम-गीधा, थाना –ओराही, जिला-धनुषा, नेपाल,रिंकू कुमारी मेहरा पुत्री दीपनारायण मेहरा, उम्र-16 वर्ष, पता-गिधा, थाना –ओराही, जिला-धनुषा, नेपाल। पूछताछ के बाद पकड़ी गई महिला तस्कर एवं मुक्त कराई गई लड़कियों को गैर सरकारी संगठनों (एन॰जी॰ओ) चाइल्ड लाइन जयनगर के सबिता देवी की उपस्थिति में जी॰आर॰पी॰ जयनगर को सौंप दिया गया है। जी आर पी प्रभारी वीणा देवी ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए रेलवे नियायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।