अड़ेर महिला थाना अध्यक्ष के साथ किए गए दर्व्यवहार के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द:-एसपी
जांच करने थाने पर पहुंचे एसपी
मधुबनी
जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने घटना को जांच करने ढ’गा गांव गुरुवार के सवेरे पहुंचे। घटना से संबंधित सभी बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जांच की। उसके बाद अड़ेर थाना पर आकर थाने में दर्ज प्राथमिक की का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने थाना पर पत्रकारों से बताया कि अड़ेर महिला थाना अध्यक्ष के साथ किए गए दर्व्यवहार के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है ।अन्य सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गुरुवार को सुबह में घटनास्थल दंगा गांव पहुंचे जहां घटना से संबंधित सभी मामलों की विस्तार से जांच की, जांचों उपरांत अड़ेर थाना पर पहुंचकर दर्ज प्राथमिककी का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घटना के बनाए गए अभियुक्त कोचिंग चलाता है कोचिंग सेंटर जिस स्थल पर है वह स्थल सरकारी जमीन है नाला को भर कर कोचिंग भवन बनाया गया है जिसे अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं अंचल अधिकारी बेनीपट्टी को सूचित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सकता है।कोचिंग सेंटर को हटा दिया जाएगा। दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष अड़ेर नेहा निधि ने बताई की अभियुक्त गुलाब ठाकुर सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।