तेजस्वी यादव की सभा में हरलाखी से पांच हजार से अधिक लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम को लेकर बैठक करते
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारी जी ने कहा किभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा का समर्थन देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को मधुबनी में आयोजित तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा में हरलाखी विधानसभा से भाकपा के पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे।आगामी संसदीय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रगतिशील और लोकतांत्रिक गठबंधन के साथ फासीवादी भाजपा शासन को हराना है और इसलिए भाकपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।उन्होंने तेजस्वी यादव की मधुबनी की सभा ऐतिहासिक होगी और लोकसभा चुनाव में मधुबनी की दोनों सीटों मधुबनी और झंझारपुर में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।