ढंगा गांव में असामाजिक तत्वों ने थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल को बनाया बंधक, मारपीट कर गाड़ी को किया छतिग्रस्त
मधुबनी
जिले के अरेर थाना अंतर्गत ढंगा पश्चिम गांव में एक दर्जन असामाजिक तत्वों में महिला थाना अध्यक्ष नेहा निधि सहित आधे दर्जन पुलिस बल को बंधक बनाकर मारपीट की और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बरिये पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने के बाद सभी पुलिस कर्मियों को बंधक से मुक्त कराया गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष नेहा निधि अपने पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती कर रही थी। बीती रात करीब 8:00 बजे रात्रि में ढंगा गांव पश्चिम टोला के रोजी कुमारी पिता पशुपतिनाथ मिश्रा ने थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर के बताया कि मेरे घर में एक दर्जन से अधिक असामाजिक तक घुसकर मेरे माता-पिता बहन को मारपीट कर रही है। सहायता के लिए हमें बचाया जाए।थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि दो दर्जन से अधिक लोग उक्त घर पर हमला कर रहा है और घर में प्रवेश कर परिवार वालों को मारपीट कर रही है। जब थाना अध्यक्ष मामले को तहकीकात की और उक्त लोगों को समझाने बुझाने का काम किया तब तक एक दर्जन असामाजिक तत्वों ने थाना अध्यक्ष के साथ मारपीट की और और थाना अध्यक्ष नेहा निधि को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और पुलिसकर्मी को भी दूसरे कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। असामाजिक तत्वों ने थाना अध्यक्ष कामोबाइल, और शस्त्र को छीन लिया और धमकी देने लगा कि अगर कुछ बोलोगी तो रस्सी में बांधकर पीटेंगे। इसकी सूचना बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी को जैसे ही प्राप्त हुआ उन्होंने कई थाने पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर बंधक बनाए गए थाना अध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी को मुक्त कराया गया।अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज की है जिसमें 12 लोगों को नाम दर्ज किया गया है एवं 25 लोगों को अज्ञात के रूप में बताया गया है। दर्ज प्थमिक्की मेंगुलाब ठकुर ,लाल बाबू ठाकुर उर्फ करीठाकुर शैलेंद्र ठाकुर, निर्मला देवी, विनती ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, भगवान जी यादव, रविन साव, सुजीत ठाकुर, राहुल कामत,मनीता,कामत, को नाम दर्ज। सभी घायल पुलिस कर्मी रहिका सरकारी अस्पताल में उपचार कराया। घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।घटना की चर्चा क्षेत्र में काफी जोड़ों पर चल रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि सभी असामाजिक तत्व जिनका नाम प्राथमिक की में दर्ज है जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।