December 24, 2024

22 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र समाहरणालय में दिया गया

0
नियोजन पत्र दते डीएम
मधुबनी
 कृषि विभाग ,बिहार सरकार के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) मधुबनी के द्वारा  नव चयनित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक ,लेखापाल के पद हेतु अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया।  बताते चले की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के द्वारा किसानों के बीच प्रशिक्षण,  परिभ्रमण ,किसान पाठशाला किसान गोष्ठी किसान मेला, कृषि विभाग के सभी कार्य इत्यादि का संपादन करने हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं लेखापाल का चयन के उपरांत समाहरणालय सभागार, मधुबनी में नियोजन पत्र वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में कुल 22 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र श्री संतोष कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन ) सहित डीएओ ललन कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार ने वितरित किया इस  अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक , आत्मा, मधुबनी श्री ललन कुमार चौधरी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री परिमल कुमार , आत्मा के उप परियोजना निदेशक श्री राकेश कुमार राहुल, आत्मा कार्यालय, मधुबनी के सभी कर्मी के साथ-साथ नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के पद हेतु श्री राहुल कुमार,  पिंकी कुमारी , सहायक तकनीकी के प्रबंधक के पद हेतु श्री सुशील कुमार , सुषमा कुमारी , कुमार सौरभ , आंचल सिंह,  सुमंत कुमार , मेघा , वीणा कुमारी , सुरभि कुमारी,  बृजेश कुमार पाल,  नवीन कुमार,  काजल राज , अंशु प्रिया एवं दीपाली भारती तथा लेखपाल के पद हेतु राजा बाबू कुमार एवं मोहन कुमार सिंह उपस्थित होकर नियोजन पत्र  प्राप्त किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को बताया गया कि आप सभी कृषि विभाग की सेवा में पूरे तन मन से लगे और कृषि विभाग को और आगे ले जाने का काम करें तथा किसानों के साथ मिलकर किसानों की आमदनी बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें। नियोजन पत्र प्राप्त करने के पश्चात सभी अभ्यर्थी के बीच खुशी की लहर थी तथा अभ्यर्थियों के द्वारा बिहार सरकार एवं कृषि विभाग को धन्यवाद दिया गया की सरकार इस तरह से नौकरी प्रदान कर रहे हैं। बताते चलें कि यह कार्यक्रम आज पूरे राज्य भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री – सह -कृषि मंत्री ,  विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्री भवन निर्माण विभाग ,  विजय कुमार चौधरी के द्वारा  संवाद , पटना से नियोजन पत्र भी वितरण किया गया , जिसे राज्य के सभी जिलों में लाइव वेबकास्ट किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!