December 24, 2024

देश की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति बेहद चिंताजनक :-मिथिलेश झा

0
बैठक करते 
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक रविवार को कृपानंद आजाद की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं मधुबनी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा देश की राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति बेहद चिंताजनक है । सत्ता पर काबिज़ रहने के लिए मुद्दा विहीन राजनीति किया जा रहा है । उन्माद एवं भय का वातावरण पैदा कर विपक्ष को कमजोर एवं समाप्त करने के लिए विभिन्न जांच एजेंसी का सहारा सत्तासीन लोगो के द्वारा लिया जा रहा है । ईडी , सीबीआई एवं इनकॉम टैक्स एजेंसी केंद्र सरकार के इसारे पर काम कर रही । दूसरे दलों के सांसद एवं विधायक को डरा कर भ्रष्टाचारी साबित करते हुए उन्हें बीजेपी में लाने की तैयारी जोरों पर है । कोई  भी भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति बीजेपी में जाने के बाद बेदाग हो जाता है । ऐसी परिस्थिति में देश के प्रगतिशील विचारधारा के लोगो को इकठ्ठा होने की आवश्यकता है । मिथिलेश झा ने कहा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में सीपीआई अपनी दावेदारी मजबूती के साथ कर रही है । मधुबनी सीपीआई के संघर्ष एवं आंदोलन की धरती है । जरूरत मंदों का आवाज बनकर ,  सैकड़ो एकड़ ज़मीन गरीबों ,बेघरों के बीच बटबारा किया गया । दलितों , पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं सभी वर्गों के  दबे कुचलों के लिए सीपीआई लगातार आंदोलन करती रहती है । कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार , सामाजिक न्याय व्यवस्था कायम एवं सभी को मौलिक अधिकारों का हक के हिफाजत के लिए अनवरत संघर्ष करना सीपीआई मधुबनी का मुख्य मुद्दा हैं।   आज भी जिले के विभिन्न हिस्सों में मनरेगा ,आवास योजना एवं पेंशन जैसे ज्वलंत कल्याण के योजना के लिए गांव गांव, मुहल्ला मुहल्ला जनसंपर्क एवं पार्टी संगठन के बैठकों के माध्यम से समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन किया जाता है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी लोकसभा एवं इस बार महागठबंधन के बैनर तले बीजेपी को परास्त करने की तैयारी चल रही है । बूथ कमिटी ,पंचायत शाखा  एवं अंचल कमिटी को सक्रिय कर चुनावी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को जाने के लिए संकेत दे दिया गया है ।बैठक में 25 फरवरी 2024 ,को माननीय नेता विरोधी दल श्री तेजस्वी यादव जी के जन संवाद यात्रा मधुबनी में अधिक से अधिक संख्या में सीपीआई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज करने का फैसला लिया गया । पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती के कामों को 22 फरवरी तक पूरा करते हुए 24 को राज्य में जमा करने का निर्णय लिया गया । सभी जनसंगठनों को चुस्त दुरुस्त करते हुए पार्टी के पुराने जनाधार के बीच अभियान चलाने का निर्णय किया गया साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पार्टी कार्यकर्ताओं को समाज में अपने भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक को राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह ,लक्ष्मण चौधरी ,सूर्यनारायण महतो ,राकेश कुमार पांडेय , रामनारायण यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र, जामुन पासवान , सहित हरिलाल सदाय,  पूर्व प्रमुख राजेश कुमार पांडेय, अजय कुमार वर्मा, गणेश झा , ट्रेड यूनियन नेता सत्यनारायण राय, मो अताबुल रहमान , अशेश्वर यादव , मंतोर देवी ,माला देवी , पूनम देवी ,मदन मिश्र कई पार्टी नेतृत्वकारी साथी भाग लिए।बैठक में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगातार आंदोलन में शामिल हो रहे किसानों के उपर हो रहे केंद्र सरकार के दमनात्मक करवाई की निंदा करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया गया । किसान आंदोलन में हुए शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बैठक समाप्त हुई ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!