सामूहिक विवाह समारोह में 25 वर- वधु का विवाह संपन्न करने का लक्ष्य:-बिट्टू मिश्रा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है І इस आयोजन का मुख्य उदेश्य है समाज के निसहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कन्याओ का वैवाहिक सहयोग प्रदान करना І रविवार को उक्त बातें बेनीपट्टी के एक निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया गया कि मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 25 वर- वधु का विवाह संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है, लगभग 8 वर्ष की आयु से सामाजिक कार्य में अग्रसर रही संस्था की अध्यक्षा सुश्री बिट्टू मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा – समाज के कई सारे परिवार ऐसे है जिन्हे दैनिक आय नहीं है एवं आर्थिक रूप से असहाय एवं अनाथ है, ऐसे परिवार अपने कन्याओ का कन्यादान करने में असमर्थ होते है, उन्हें आर्थिक सहयोग के लिए लोगो से मदद मांगनी पड़ती है І ऐसे परिवारों को संस्था के तरफ से निशुल्क कन्यदान का अवसर प्रदान किया जाएगा Іआयोजन में सहयोगी की भूमिका में केएसबी क्राफ्ट के आशुतोष साहू एवं श्री लक्ष्मी प्रोडक्शन के राजन झा होंगे І वार्ता के दौरान राजन झा ने कहा – लोगो के बीच जानकारी के लिए डोर टू डोर कंपेंन कांसेप्ट इस्तेमाल किया जाएगा वहीं आशुतोष साहू ने लोगो से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की Іसंस्था के द्वारा वर-वधु की प्रदान की जाने वाली सामग्री कुछ इस प्रकार हैं Іशादी का जोड़ा वधु के लिए ,वर के लिए वस्त्र अलमीरा ,ट्रंक ,श्रृंगार बॉक्स ,पलंग ,बिस्तर वधु के लिए एक आभूषण उपलब्ध कराया जाएगा।