18 वीं वाहिनी एस एस बी ने उत्सवी माहौल में मनाया अपना 53 वीं स्थापना दिवस
कार्यक्रम संसद को मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित करते
मधुबनी
जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय राजनगर के कार्यवाहक कमांडेंट सैलेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को 53 वीं स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट सैलेंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं जवानों को हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दिया। साथ ही उन्होंने एस एस बी के इस गौरव शाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सन 1962 में हुए भारत-चीन के युद्ध के बाद उपजे हालत से निपटने के लिए 1963 में एस एस बी कि स्थापना हुई थी। फिर सन 1971में आसाम के सलोनी बाड़ी में इस बटालियन कि स्थापना हुई थी। दुमका में नक्सल विरोधी अभियान चलाने के बाद वर्ष 2017 में वाहिनी को राजनगर में स्थापित कर इंडों- नेपाल सीमा पर लगभग 71 किलोमीटर कि सीमा सुरक्षा कि जिम्मेदारी सौंपी गई। तभी हमलोग “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” कि भावना के साथ एस एस बी सीमा कि सुरक्षा कर रहीं हैं। सीमा पर निगरानी कार्य का मॉनिटरिंग के लिए 17 बी ओ पी बनाए गए हैं। चूंकि भारत नेपाल के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है। एवं दोनों देशों कि खुली सीमा हैं। ऐसे में अवैध तस्करी को रोकने एवं देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं। देश के दुश्मनों को माकूल जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। इस अवसर पर पधारे झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के माननीय सांसद राम प्रीत मंडल अपने संबोधन में कार्यवाहक कमांडेंट महोदय को इस तरह का आयोजन करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि मैं एस एस बी से बहुत पहले से जुड़े हुए हैं। और आप लोग अपना नींद गवाकर अपने जान का प्रवाह नहीं करते हुए अपने परिवार को छोड़ कर हम लोगो के सीमा सुरक्षा में लगे हुए हैं। और हमलोग चैन के नींद सोते हैं। और हम सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।वहीं इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी को मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें देश भक्ति के सुमधूर ध्वनि से कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों,अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों समेत अन्य ने लुप्त उठाने में आगे कि पंक्तियों में अपना -अपना स्थान ग्रहण कर दिल को थाम कर बैठे रहे।इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट सैलेंद्र कुमार पांडेय, राम प्रीत मंडल सांसद झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र,उप कमांडेंट अमित कुमार कुशवाहा,उप कमांडेंट जीत सिंह,उप कमांडेंट सौमेन राय, उप कमांडेंट अशोक कुमार ओला, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक राजनगर समेत अन्य ने इस अवसर उपस्थित होकर इस 53 वीं स्थापना दिवस समारोह का मान बढ़ाया।