मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की गति और बढ़ाने के लिए भी दृढ़ संकल्पित :- धर्मेंद्र सिंह
बधाई देते पाल डोपटा देकर
बेनीपट्टी
प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सह प्रदेश महासचिव उद्योग एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के धर्मेन्द्र साह ने नीतीश कुमार से मिलकर बिहार का फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।श्री साह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का दुगने रफ्तार से विकास होगा और बिहार में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित होगा।उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने प्रदेश का जिम्मा लिया है तब से आजतक बिहार की तस्वीर में विकास को लेकर एक अविश्वसनीय परिवर्तन देखने को मिला है। जिससे सम्पूर्ण बिहार की अवाम भली भांति अवगत है साथ ही सरकार विकास की गति और बढ़ाने के लिए भी दृढ़ संकल्पित है जो आगे भी इसी तरह से निरन्तर चलता ही रहेगा।