स्कॉर्पियो और बस में सीधी टक्कर एक दर्जन यात्राएं जख्मी, चालक की हालत नाजुक
,दसवीं की परीक्षा देने जा रही थी स्कॉर्पियो से सभी छात्राएं,,
,,सड़क पर कोहरे के कारण हुई घटना,,
,,बाल बाल बच्चे सभी छात्राए ,,
बस और स्कॉर्पियो सीधी टक्कर
मधुबनी
जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र एन एच 227 पर शुक्रवार को सवेरे जय हनुमान ईट उद्योग छतौनी के पास स्कॉर्पियो और बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार नौ छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई । सभी छात्राएं स्कॉर्पियो से दसवीं की परीक्षा देने जयनगर जा रही थी। एन एच पर घना कुहासा होने के कारण बस और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन मे घायल छात्राओं को उठा कर इलाज के लिए जयनगर के निजी अस्पताल में तथा आंशिक रूप से घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी में भर्ती कराया। वही गंभीर रूप से घायल स्कार्पियो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चालक की पहचान बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 4 का स्वर्गीय नारायण महतो के 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार महतो के रूप में की गई है। मौके पर पहुंचे बासोपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार ने परीक्षा केंद्र पर सूचित कर केंद्र अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गया है। धायल छात्राओं की पहचान काजल कुमारी पिता विपिन झा,कोमल कुमारी पिता ललित झा ,स्वाती कुमारी पिता पिंकू झा, राधा कुमारी पिता सुनील झा,मोती कुमारी पिता बटोही यादव,नेहा कुमारी पिता श्याम, साक्षी कुमारी पिता नितेश भगत, स्वाति कुमारी पिता संतोष पंडित के रूप मे बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक चालक सहित कई छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है।