December 24, 2024

18 घंटा के अंदर ही लूट की घटना का सफल उद्भेदन, लूट की सामग्री के साथ दो अपराधी गिरफ्तार:-  एसपी

0
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी सुशील कुमार
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारी 2 लाख से अधिक रुपए लूटने की झूठी कहानी रच कर स्वयं घटना कर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया जिसका उद्वेदन और 18 घंटे के अंदर ही कर लिया गया और दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की फाईनेन्स कर्मी सरोज कुमार पे0-राजकिशोर राय सा0-भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला-सीतामढी,  जो आर0बी0एल0 कम्पनी में पैसा कलेक्शन का काम करते है, के द्वारा बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया कि14.फरबरी.24 को समय करीब पौने पाॅच बजे शाम में बेनीपट्टी थानान्तर्गत ग्राम रजवन-मेघवन मुख्य पथ के सुनसान जगह पर इनके बैग में रखा दो लाख सात सौ रूपया नगद, सेमसंग कम्पनी का टैब, मोबाईल, लाल रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी द्वारा छीन लिये हैं। जिसके आधार पर बेनीपट्टी थाना कांड सं0-31/24, 15.फरबरी 24, को धारा-392 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने उपरोक्त लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नेहा कुमारी बेनीपट्टी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। घटनाकारित किये जाने के संबंध में वादी द्वारा अलग-अलग बयान दिये जाने से विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को लूट की घटना की सत्यता के संबंध में शंका हुई। तत्पश्चात् तकनीकी शाखा एवं अन्य मानवीय सहयोग के आधार पर विशेष टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया, जिससे पता चला कि वादी द्वारा ही कलेक्शन का रूपया हजम करने की नियत से झूठी कहानी बनाई गई। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वादी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बतलाये कि कलेक्शन का सारा पैसा हजम करने के नियत से वह अपने ममेरा भाई सुरज कुमार को अपने पास बुलाकर कलेक्शन का सारा पैसा दे दिया तथा थाना में जाकर थानाध्यक्ष को झूठा आवेदन देकर केस दर्ज करवा दिया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की अभियुक्त.वादी सरोज कुमार पे0-राजकिशोर राय सा0-भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला- सीतामढी ,वादी के ममेरा भाई सुरज कुमार पे0-रामबाबु राय सा0-कल्याणपुर, थाना-औराई, जिला- मुजफ्फरपुर को तथाकथित लूट की राशि, टैब एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 18 घंटा के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 2 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, तथाकथित लूटे गये रूपये एवं सामानों की बरामदगी किया गया। उक्त कांड के उद्वेदन करने में सुश्री नेहा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष गौतम कुमार, परि0पु0अ0नि0 अभिषेक कुमार, परि0पु0अ0नि0 संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी तकनीकी कोषांग,सिपाही/891 सुरेश कुमार, तकनीकी कोषांग,सिपाही/342 मनोहर कुमार, तकनीकी कोषांग सभी बेनीपट्टी के अधिकारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!