सोना चांदी व्यापारी के दुकान और आवास में हथियार से बंद अपराधियों ने कीलाखो रुपए की लूटपाट
घटनास्थल पर लोग
खजौली
थाना क्षेत्र के सुक्की डीह टोल में बुधवार की देर रात हथियार से लैश करीब डेढ़ दर्जन अपराधकर्मियों ने ज्वेलरी व्यवसाई श्रवण साह के घर व दुकान में घूसकर हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की। इस क्रम में अपराधियों द्वारा 85 हजार रुपये नकद, चार भर सोना व 11 जोड़ी चांदी के पायल सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया गया। गृहस्वामी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों द्वारा उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी गृहस्वामी को इलाज हेतु मधुबनी ले जाया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की छानवीन में जुट गई है। देर रात ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार स्वयं गृहस्वामी के घर पहुंच घटना की जानकारी ली। डॉग स्क्वाड एवं जिला से आई टेक्निकल सेल की टीम भी घटना की पड़ताल कर रही है। जानकारी अनुसार सुक्की डीह टोल निवासी व्यवसाई श्रवण साह जो दोनों पांव से दिव्यांग हैं अपने घर में ही आगे से स्वजन के सहयोग से अपने नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं। रात के करीब 12:15 बजे खटखट की आवाज सुन उनकी पत्नी जैसे ही पीछे का ग्रिल खोली हथियार से लैश तीन-चार व्यक्ति उनके घर मे प्रवेश कर गया। उनके पुत्र कृष्ण कुमार को अपने कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। पुनः गृहस्वामी श्रवण साह के कमरे का दरवाजा तोड़ उसमें प्रवेश किया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान बीचबचाव को पहुंची उनकी पत्नी ललिता देवी को भी अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। कमरे में रखे नकद, आभूषण व अन्य सामान लूट लिया। पुनः अपराधियों ने उनके दुकान में प्रवेश कर 11 जोड़ी पायल व आभूषण लूट लिया। उनकी पुत्री राखी कुमारी ने दीवाल फांदकर घर से बाहर निकल पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी तुरन्त पहुंची, किन्तु अपराधकर्मी तबतक फायरिंग करते हुए भाग चुके थे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह देर रात से ही घटना के छानबीन में जुटे हुए हैं। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा की विभिन्न स्तर पर घटना की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई। इस सिलसिले में गृहस्वामी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में लूटपाट का एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि गृहस्वामी ने घटना में पड़ोस के एक व्यक्ति के संलिप्त होने की आशंका भी जताई है।