पुलवामा हमले में शहीद हुए सेनाओ को दी गई श्रद्धांजलि
कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
बेनीपट्टी
पुलवामा हमले में शहीद हुए सेना के 40 जवानों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। 14 फरवरी एक ऐसी तारीख है, जिसकी याद मात्र से आज भी कई आंखों में आंसू आ जाते हैं। जिन परिवारों ने इस दिन अपने बेटों को खोया, उन परिवारों के लोग कम से कम उनकी मृत्यु तक इस तारीख को नहीं भूल सकते। बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर केवाईसी फाउंडेशन ने अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
केवाईसी के संयोजक पंकज कुमार झा ने कहा उन लोगों को धरती पर रहने का अधिकार नहीं जो लोग सैनिक की इज्जत करना नहीं जानते हैं। अपने परिवार के लिए तो सब जीते हैं । लेकिन उन शहीदों को याद करना भी हमारा सब प्रथम कर्तव्य बनता है इसीलिए जब अपने घर में आप खुशी मनाई तो उसे खुशी के बीच में उन सैनिकों के लिए कुछ पल अवश्य निकले जिनके बदौलत आज हम सुरक्षित हैं और उन सैनिकों के लिए अपना समय अवश्य दें जो हमारी रक्षा बॉर्डर पर रहकर कर रहे हैं ।उनको सैल्यूट करते हैं उनके परिवार को और ताकत ईश्वर प्रदान करें यह हम कामना करते हैं। दरअसल, 14 फरवरी वो तारीख है जब 2019 में दोपहर करीब 3.30 बजे थे. कश्मीर के पुलवामा में 350 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी सीआरपीएफ जवानों के एक समूह से टकरा गई और जोरदार धमाके के साथ भारतीय सेना के 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. मोमबत्तियां जलाकर 101 शहीदों को याद किया गया। केवाईसी के पंकज गुप्ता भरत गुप्ता रमेश गिरी चंद्रशेखर पंडित मनीष झा दिलीप झा राकेश गणेश कुंदन अन्य लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।