सीओ डेजी सिंह ने खजौली में किया योगदान
सीओ को स्वागत करते गुलदस्ता देकर
खजौली
हरलाखी ,खजौली के नए अंचल अधिकारी के रुप में डेजी सिंह ने मंगलवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में योगदान दिया। उन्होंने प्रभारी अंचल अधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी से प्रभार ग्रहण किया। योगदान बाद सीओ ने अंचल कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त तथा अन्य जानकारी ली।इस अवसर उन्होने कहा की अंचल क्षेत्र के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सीओ डेजी सिंह इससे पूर्व नालंदा जिला के बिन्द प्रखंड में आरओ के रुप में पदस्थापित थी। इस मौके पर अंचल नाजिर प्रभात कुमार, राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, आशा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।