16वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने गये काठमांडू नेपाल अजीत पासवान
दलित नेता अजीत पासवान
बेनीपट्टी
गुरुवार को काठमांडू नेपाल में विश्व सामाजिक मंच (डब्ल्यूएसएफ) के 16 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए काठमांडू नेपाल गये है अजीत कुमार पासवान।मधेशी दलित गैर सरकारी संस्था अकादमी मधेशी दलित एनजीओ फेडरेशन (एमडीएनएफ) ने पूर्व.ग्राम पंचायत मुखिया,जिला अध्यक्ष ब्रह्मपुरा ग्राम पंचायत,बहुजन मुक्ति पार्टी, बामसेफ मधुवानी.बिहार, के नेता अजीत कुमार पासवान को आमंत्रित किया था। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ,,आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन के लिए संयुक्त मिशन”विषय पर सेमिनार में चर्चा की जाएगी।,,आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन के लिए संयुक्त मिशन”और चर्चा के लिए दलित नेता को बुलाने से मिथिला में हर्ष का माहौल बना हुआ है युवा तेज प्रदर शिक्षित अजीत कुमार पासवान सम्मेलन में भाग लेकर मिथिला का नाम रोशन करेंगे।।सभी दलित, जनजाति, पिछड़ा समुदाय, मुस्लिम, महिला, ओबीसी और हाशिए के लोगों ने वर्ल्ड डिग्निटी फोरम (डब्ल्यूडीएफ) का गठन किया गया है। 5 दिनों के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अपने आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और राजनीतिक अधिकारों को बढ़ावा देंगे। यह कार्यक्रम नेपाल में पहली बार आयोजित होने जा रहा है। वर्षों से शोषित और वंचित समाज के लिए किये गये कार्य आज पूरे देश में लगातार देखने को मिल रहे हैं जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम विश्व सामाजिक मंच (डब्ल्यूएसएफ) नेपाल आयोजन समिति (एनओसी) द्वारा 15-19 फरवरी 2024 तक काठमांडू, नेपाल में आयोजित किया गया है, पहले दिन 15 फरवरी को उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल के प्रधान मंत्री श्री पुष्पाप करेंगे कमल दहल (प्रचंड) और हम एनओसी के सदस्य हैं।जिसमें दुनिया के तमाम देशों के दलित संगठनों को आमंत्रित किया गया है. हम आप सभी को समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आमंत्रित करते हैं। जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है और हम कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की भी आशा करते हैं।