राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए:- कामेश्वर चौपाल
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
मधुबनी
मधुबनी शहर के गोकुल बली मंदिर के प्रांगण में पूर्व विधान पार्षद एवं अयोध्या निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कामेश्वर चौपाल का अभिनंदन समारोह किया गया। सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर और माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कामेश्वर चौपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हम लोग के लिए गर्व की बात है सारे 500 वर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई मिथिला के लोगों का और माता बहनों का इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है हम सभी को राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए मोदी जी के कर कमलों से काशी और मथुरा में आने वाले दिनों में विशाल मंदिर बनेगी उन्होंने अपने को मिथिला का बेटा बताते हुए कहा कि मिथिला के लोग मिलनसार स्वभाव और मधुभाषी लोग हैं । अयोध्या में भगवान का दर्शन एक बार अवश्य करें मौके पर मंदिर के महंत बाबा विमल शरण दास पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, जिलाध्यक्ष शंकर झा ,जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार, पंकज मेहता ,पवन साह, अरविंद कुमार यादव, संजय कुमार पांडे, जन्मजेय सिंह ,संजय पांडे ,जिला पार्षद विनोद प्रसाद, विष्णु कुमार राउत, आदित्य सिंह, अशोक राम ,सक्सेना सिंह, अजय प्रसाद ,दीनदयाल शाह ,अरुण प्रसाद, रोहन महासेठ ,हीरालाल दास, रामविलास भारती, कन्हैया साह, विकास कुमार ,मनोज श्रीवास्तव, महेश कुमार, विनय पंडित सहित कई लोग शामिल थे। इस अवसर पर कामेश्वर चौपाल जी ने संतु नगर चौक से आगे ठाकुरबारी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर वहां भगवान का दर्शन करने के पश्चात वहां के लोगों को भी संबोधन किया।।