सरस्वती पूजा में डीजे पर प्रशासन की पाबंदी,आदेश का उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई
फ्लैग मार्च करते एसडीओ,डीएसपी
बेनीपट्टी
सरस्वती पूजा को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूजा स्थलों पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों की प्रति नियुक्ति की गई है। उक्त बातें बेनीपट्टी के अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नेहा कुमारी ने सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान बताया। उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन की नजर प्रत्येक पूजा पंडालून पर टिकी हुई है पूजा शांतिपुण वातावरण में मनाने की अपील की गई हैं। वही दूसरी ओर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में डीजे बजाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।विभागीय आदेश पर थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर सरस्वती पूजा के मौके से डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने को लेकर थाना परिसर में सभी डीजे संचालकों के साथ एक बैठक की गई।जिसमें सभी डीजे संचालकों को बाउंड भरवाकर यह सुनिश्चित करवाया गया है कि आगामी सरस्वती पूजा व मूर्ति विसर्जन के मौके पर विधि व्यवस्था को देखते हुए डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया है साथ ही सभी डीजे संचालकों को यह चेताया भी गया है कि आदेश का उनलंघन कर डीजे बजाया गया तो आर्थिक जुर्माना के साथ साथ सजा भी होगी और डीजे भी जप्त कर लिया जायेगा।इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा व मूर्ति विसर्जन पर हर तरह की विसंगतियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करेगी साथ ही डीजे बजाने व उपद्रवियों पर भी प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी अफवाह फैलाने या उपद्रव करने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जायेंगे।