December 25, 2024

आलोक कुमार हुए पुनः जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत 

0
प्रमाण पत्र देते अध्यक्ष
मधुबनी
 जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए आलोक कुमार को पुनः जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि जिला संगठन के कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हम लोगों का दायित्व है अभी के दौर में सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अहम भूमिका निभा रही है इसे देखते हुए जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार जी को मनोनीत किया गया है हमें पूर्ण विश्वास है इन दायित्व को पूरी वफादारी के साथ निभाएंगे वही आलोक कुमार जी ने कहा कि पूर्व में भी हमें जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला था कोरोना काल में इसका महत्व और भी बढ़ गया था सभी पार्टी वर्चुअल बैठक रैली कर रहे थे उसे समय भी मैं मीडिया प्रभारी था और सभी प्रखंड से लेकर पंचायत और जिला के माननीय गण वरीय कार्यकर्ता गण नेतागण को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाकर सभी कार्यक्रमों को सफल रूप से कराने का काम किया हैं और और जिला अध्यक्ष जी को हम विश्वास और और जिला अध्यक्ष जी को हम विश्वास दिलाते हैं जो यह जिम्मेवारी हमें मिली है पूरी निष्ठा और वफादारी के साथ निभाएंगे और पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे मीडिया प्रभारी बनने पर आलोक कुमार को  विधायक सुधांशु शेखर विधायक मीना कामत विधायक शीला मंडल सांसद रामप्रीत मंडल पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह साहिदा बानो बचनू मंडल सुनील कुमार यादव टिंकू कसेरा सनी सिंह अविनाश सिंह गॉड मुन्ना सिंह लक्ष्मी देवी सीमा मंडल सोनी कुमारी राज किशोर साफी केदारनाथ भंडारी महताब आलम  मोहम्मद आदिब उदयकांत चौधरी पप्पू पटेल श्रीकांत यादव सुधीर राय रामबाबू कुशवाहा देवदत्त शाह विकास झा ने बधाई दिए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!