मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक
बैठक करते डीएम
मधुबनी
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार को जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अहर्ता की तिथि निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत विधान सभावार मतदाताओं की संख्या पीएसई,डीएसई तथा दोहरी प्रविष्टियों का निराकरण, राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचन में बाल श्रम निषेध, ईको-फ्रेंड्ली निर्वाचन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर 23 को प्रारूप की मतदान सूची अनुसार जिले में कुल मतदाता की संख्या 3255 907 थे जबकि 22 जनवरी-24 को अंतिम रूप में प्रकाशित मतदाता सूची में 24660 मतदान मतदाताओं की बढ़ोतरी के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 3280 567 हो गई है। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराई जा सकती है। जिला अंतर्गत कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 2 है। जिला अंतर्गत कुल 366 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्र द्वारा वैधता मानचित्रण संबंधी कार्य कराई जा रही है। मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से करते हुए सुगम आवागमन हेतु आवश्यक मरम्मती के लिए सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है ।