December 24, 2024

कृषि के क्षेत्र में भारत के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने अति आवश्यक:-विदेशी वैज्ञानिक

0
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अंतिम दिन अतिथि 
बेनीपट्टी
अंतरराष्ट्रीय कृषि स्वास्थ्य शिक्षा अमृत महोत्सव एवं मेगा कृषि एक्सपो 2024 का तीन दिवसीय कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। तीन  दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब 40 देश के कृषि वैज्ञानिक भाग लिए और अपनी कृषि पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारी किसानों के बीच साझा किया। एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के तहत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा में यह कार्यक्रम सफलतापुरबक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर संत कुमार चौधरी ने तीन  दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित देश-विदेश के विज्ञानिको को मिथिला में आने के लिए भव्य स्वागत किया । रविवार को एस के चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा बसैठ, मधुबनी के प्रांगण में कृषि,शिक्षा सह स्वास्थ्य अमृत महोत्सव एवं मेगा कृषि एक्सपो 2024 के अंतर्गत श्री अन्न अंतराष्ट्रीय वर्ष -2024 का आठवां अंतराष्ट्रीय महा सम्मेलन जिसका कार्यक्रम के अंतिम दिन का थीम सतत कृषि एवं खाद्य प्रणालियों 2024 और कृषि विकास के लिए विकसित भारत मिशन 2047 पर वक्ताओं ने अपने अपने लहजे में भारत को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किसानों तक जागरूकता के साथ साथ किसानों के मन मे कृषि के प्रति अलख जगाने के लिए किसानों की आय में बढ़ोतरी कैसे की जाय पर विस्तार से जानकारी साझा किया गया।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कई देशों से आये वैज्ञानिकों को कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये लाइफटाइम एचीभमेंट अवार्ड भी डॉ0 संत कुमार चौधरी के द्वारा प्रदान किया गया।इस मौके पर एसडीएम मनीषा ने कहा कि तीन दिवसीय सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे तमाम किसानों को भविष्य में बेहतर फायदा मिलेगा साथ ही यहाँ के किसान भी काफी लाभान्वित होंगे।कार्यक्रम के अंत मे डॉ0 संत कुमार चौधरी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर अवाम को लाभ लेने की बात कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद हुकुम देवनारायण यादव भी सम्मिलित हुए। वही प्रदेश के एक दैनिक अखबार के संपादक विनोद बंधु ने भी भाग लिया। चेतना समिति पटना के अध्यक्ष निशा कुमारी भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!