December 25, 2024

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

0
बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मद्देनजर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी व अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।जिसमें सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यापक चर्चा परिचर्चा की गई।जहाँ थाना क्षेत्र के अलग अलग कस्बों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत फरमाते हुए अपना अपना विचार प्रशासन के समक्ष साझा किया साथ ही जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही है।मौके पर आये लोगों का पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरी प्रशासन की टीम वरीय अधिकारियों की निगरानी में बेहतर काम करेगी जिससे थाना अंतर्गत सभी जगहों पर ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो साथ ही उपद्रवियों पर भी पुलिस की पैनी नजर लगातार बनी है।इस दौरान मेघवन पंचायत के सरपंच पति सह राजद के पंचायत अध्यक्ष मो0 अरमान ने खास कर मूर्ति विसर्जन के दिन मेघवन के लिए विशेष पुलिस चौकसी व्यवस्था की बात प्रशासन के समक्ष रखते हुए बताया कि यहाँ मूर्ति विसर्जन के मौके पर काफी फ़सादी आसार का भय आम लोगों में बना रहता है साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रशासन के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव सहयोग देने की बात भी कहा ताकि लोगों में अमन चैन व आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहे।मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री आंनद झा,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड पार्षद रामबरन राम,अंजली देवी,नूर अली सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!