251 महिलाओं एवं कन्याओं ने निकला पूरे शहर में कलश शोभायात्रा
कलश शोभा यात्रा
मधुबनी
मधुबनी शहर के बड़ा बाजार में स्थापित श्री चंद्र शाह राम जानकी मंदिर में मंदिर के महंत श्री विदेश चौधरी दिलराज चौधरी प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में भगवान श्री राम जी माता श्री जानकी जी भगवान श्री लक्ष्मण जी एवं श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा पूरे धार्मिक एवं भक्तिमय माहौल में आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी और एवं भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि चार दिवसीय विविध कार्यक्रम शनिवार को कलश यात्रा एवं कीर्तन रातभर रविवार को सुबह 9:00 से भगवान का नगर भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा संध्या 7:00 बजे से जागरण सोमवार को सुबह 10:00 बजे से अखण्ड रामायण मंगलवार को भगवान का राजगद्दी समारोह एवं शाम 4:00 बजे से महा भंडारा आदि विविध कार्यक्रम श्री चंद शाह परिवार की ओर से किया जा रहा है।आज 251 महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा मंदिर प्रांगण से निकलकर पूरे शहर में कलश शोभायात्रा नगर भ्रमण किया गया जिसमें हजारों राम भक्त झूम रहे थे पूरे शहर में बैंड पार्टी पर राम धुन भगवा ध्वज पटाखे की गूंज एवं जय श्री राम के नारों से पूरा शहर भक्ति में माहौल रहा कार्यक्रम में सफल बनाने में मंदिर के पुजारी शिवनारायण मिश्र गोकुल मंदिर के बाबा विमल शरण दास विष्णु कुमार रावत विमल जायसवाल मनोज कुमार मिश्र मनोज रावत अजय प्रसाद राजू कुमार राज संतोष प्रसाद दिलीप ठाकुर सरदार पप्पपी सिंह चंद्रशेखर कारक गुरुजी वीरेंद्र गुप्ता प्रफुल्ल ठाकुर लकी कुमार मनीष प्रसाद भगवान ठाकुर आदि कई राम भक्त एवं माता बहनें कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।