स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित हरिनाथ मिश्र की जयंती मनाई गई
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
मधुबनी
जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित हरिनाथ मिश्र की जयंती पूरी भव्यता के साथ गुरुवार को उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया।इस अवसर पर बेनीपट्टी के पूर्व विधायक भावना झा ने कहा की स्वतंत्रता सेनानी पंडित हरिनाथ मिश्र आजादी के आंदोलन में दो बार जेल जा चुके हैं वहीं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉक्टर शकील अहमद ने कहा की पंडित हरिनाथ मिश्र विधान सभा अध्यक्ष के साथ साथ बिहार में कैबिनेट मंत्री और केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं।उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना में उनका अहम योगदान के साथ मिथिला यूनिवर्सिटी को बनाने में उनका सराहनीय योगदान रहा।मिथिला की राजनीति में उनके योगदान एवं सामाजिक सेवा को हम लोग कभी भुला नहीं सकते। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री कृपा नाथ पाठक ने भी आकार उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शीतलांबर ने दिया।भाग लेनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद शतीस चंद्र मिश्र,जिला परिषद सदस्य दीपक सिंह,हिमांशू कुमार,कृष्ण कुमार मिश्र राम एकवाल पासवान, कपिलदेव झा,अकिल अंजुम,तेकनाथ पाठक,प्रजापति झा,कृष्णकांत झा ,सतेंद्र पासवान,प्रोफेसर इस्तियाक अहमद,राजीव शेखर, शिवचंद्र झा,आनंद झा,रणधीर सिंह,अजहर खुर्शीद गुड्डू,कौशल किशोर चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।