राज्यपाल के कृषि विज्ञान केंद्र चानपुराआगमन की तैयारी पूर्ण, कार्यक्रम स्थल पर की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दरभंगा के एसएसपी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी नरीक्षण करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत चानपुरा गांव स्थित एस के चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कृषि,शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्रो एक्सपो का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम राज्यपाल के आने की तैयारी का जिले के कलेक्टर अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार, दरभंगा के एसएसपी के अलावे राज्य स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया।जिसमें सभा स्थल,,मंच से आम लोगों के बैठक की दूरी,डी एरिया,मुख्य द्वार की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी छोटी से छोटी बिंदुओं का बारीकी से डीएम व एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ताकि कहीं से भी महामहिम राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा में चूक की कोई संभावना नहीं रह सके।इस मौके पर शिक्षा न्यास डॉ0 संत कुमार चौधरी ने भी उपस्थित पदाधिकारीयों को अपनी ओर से आश्वस्त कराया है कि इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदुओं पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है और पीछे साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम में कई देशों से वैज्ञानिकों कृषि के क्षेत्र में अपनी बेहतर भूमिका रखने वाले लोग भी शामिल होंगे जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।मौके पर डॉ0 संत कुमार चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम से सम्पूर्ण किसानों को खास कर मिथिला वासियों को बेहतर फायदा होगा।