December 24, 2024

बिहार विकास की पथ पर अग्रसर होकर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा:- विधायक

0
उद्घाटन करते विधायक
खजौली 
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के दतुआर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के पुरानी पोखर में योजना एवं विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 7 लाख 45 हजार 8 सौ से नवनिर्मित घाट को स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा विधिवत रूप से उदघाटन कर आम जनमानस के उपयोग के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान विधायक श्री प्रसाद ने कहा की बिहार विकास की पथ पर अग्रसर होकर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा लक्ष्मीपुर गांव स्थित पुरानी पोखर में घाट की निर्माण हो जाने से अब यहां के स्थानीय लोगों के लिए यह पोखर उपयोगी साबित होगा। वही उन्होंने कहा की जिस प्रकार पिछले एक से डेढ़ बर्ष के दौरान बिहार में जो  अराजकता की माहौल बना हुआ था। किंतु एक बार पुनः बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने चहमुखी विकास की ओर तेजी से बढ़ रही है। सड़क स्वास्थ्य,शिक्षा आवास के क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी,विधायक प्रतिनिधि संभूनाथ ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश्चंद्र शर्मा,मुखिया बबलू महतो,पूर्व मुखिया मनोज मंडल,युवानेता सुमीत कुमार सिंह,मुकेश यादव,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,विनोद पांडेय,कुंदन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!