December 24, 2024

नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

0
सम्मानित करते जनप्रतिनिधि
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना में नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गौतम कुमार को  जदयू के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सह प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र साह ने मंगलवार को पाग दुपट्टा देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता गुलाब साह व शंम्भू कुमार राय भी मौजूद थे। बेनीपट्टी के नए थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय है जिसके कारण इस थाने का महत्व काफी अधिक है इस क्षेत्र में शांति माहौल काम करने के लिए अपने सहयोगी पदाधिकारी के साथ काम करेंगे और क्षेत्र में अमन चैन भाईचारा का माहौल बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर कारी नजर रखी जा रही है और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव से पहले सभी चिन्हित अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उसे पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!