लोकसभा चुनाव से पहले चिन्हित अपराधियों पर करें अति आवश्यक कार्रवाई;-: एसपी
एसपी सुशील कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ करते बैठक
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ एक अति आवश्यक समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव-2024 के मद्देनजर सी0सी0ए0 प्रस्ताव, वारंट, कुर्की, भवनों का सत्यापन के संबंध में अत्यावश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ शराब कारोबारी पर शक्ति से प्रयोग किया जाए। जिससे शराब कारोबारी का मनोबल कमजोर हो जाए। उन्होंने विभागीय कई महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से चर्चा करते हुए उस पर अमल करने का दिशा निर्देश दिया। एसपी सुशील कुमार ने पिछले दिन जिले के अधिकांश थाना अध्यक्षों को नियुक्त नए तरीके से किए हैं उन लोगों को विशेष कर अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष गश्ती डर चलाने की बात कहे हैं।